बारिश ने मचाई तबाही गिरे कच्चे घर, जलमग्न हुए मोहल्ले

 

 कौशाम्बी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): शुक्रवार से रुक रुक के होकर हो रही लगातार बरसात ने तबाही मची दी है रात मे हुई तेज बारिश से लोगों के कच्चे घर गिरने शुरू हो गये तो गांव के मोहल्लें के रास्ते जलमग्न हो गये है। मानसून के आने के बाद बरसात शुरू हो गई शुक्रवार की रात व शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर बरसात होती रही ऐसे में जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते सिराथू तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित चक थाभां गांव के रास्तों में पानी भर गया । लोगों के घरों के सामने जलभराव होने से आवागमन में सुविधा होने लगी इसी तरह सिराथू विकासखंड के नारा गांव में कई मोहल्लों में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी भरा हुआ है। इसके अलावा क्षेत्र के मानपुर गौरा, जुबरा जनकपुर आदि गांवों के अधिकांश रास्तों में बरसात का पानी लबालब भरा हुआ है। दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कैनी गांव के राम सुमेर, बलीपुर के नितिन मोदनवाल के कच्चे घर दीवारों पर सीलन आने के चलते जमींदोज हो गए। मलबे में हजारों रुपए की गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में