ब्लू बर्ड वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता मे सभी ने दिखाए हुनर

  


प्रयागराज- कोरोना को  देखते हुए पूर्व में लगे लाकडाउन एक की भांती इस लाकडाउन में भी ब्लू बर्ड वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा पिछले एक महीने में बच्चों और बड़ों की लिए अलग अलग दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश भर से प्रतिभागियों ने अपने-अपने हुनर का लोहा मनवाया। जैसा कि ज्ञात है कि संस्था पिछले वर्ष भी ऐसे कई आयोजन करा चुकी है। संस्था की अध्यक्ष डा. अर्चना जी बताती हैं कि ऐसे आयोजनो से लोगों को एक मंच मिलता है। जहां सभी को अपनी-अपनी प्रतिभा को सहजता से प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। विशेषकर उन बच्चों को जो घर में क़ैद से हो गए है। संस्था के संस्थापक डॉ. शशांक त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध हो सकते है। संस्था ऐसे आयोजन निशुल्क करवाती है और विजेता को आकर्षक उपहार व सम्मान प्रदान करती है। इन आयोजनो की सूची मे डान्स ,सिंगिंग, पोयट्री ,स्टोरी रायटिंग ,पेंटिंग और क्राफ़्ट जैसे समस्त विषय सम्मिलित है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में