स्वच्छता के प्रति जागरुक सफाई कर्मीयों का शहर स्वच्छता अभियान:- दुकानजी

 


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज नगर निगम द्वारा सभी जोनल अधिकारी अपने-अपने वार्डो के नाले नालियों में जमे सिल्ट को सफाई कर्मियो के साथ उनके जरिये सफाई अच्छी तरह हो जिससे सभी नाले नालियों साफ स्वच्छ बनायें रखें जिससे बरसात का पानी जमा न हो जिससे गन्दगी नजर आये साथ ही जो भी नाली के बाहर निकाले गए।


कुडे को गाडियो द्वारा उठवा कर यथा स्थान पर ले जाते साथ ही लोगों से अपील करते नालियो मे कुडा करकट न डाले कुडे करकट को कुडा गाडी आने पर ही उसमे डाले जिससे आपके गली मोहल्ले नाले नाली साफ स्वच्छ बनीं रहे अब आपके सुविधा के लिये हर लिए नगर निगम के तहत प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा0 लि0 के द्वारा घर से कुडा इकट्ठा करने के लिए कुडा गाडी रिक्सा ट्राली जायेगी सिटि बजायेंगे आपके घर के कुडा को लेंगे ईसके लिए आपको थोड़ा मानदेय देना होगा। जो मसीन द्वारा दिये गये रसिद देने पर आप पैसा देगे।

जिससे आपका गली मोहल्ला साफ स्वच्छ बना रहेगा जिसमें आप सभी सम्मानित लोगों से निवेदन है की आप का सहयोग जरूर मिलेगा जबकि नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी लोगों को शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर को नम्बर वन बनाने के लिए स्वच्छता स्लोगन परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने मे लगे है जिनका एक ही सन्देश है स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार मे लाये और शहर को साफ स्वच्छ बनायें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में