ब्लॉक कोरांव मे सेवानिवृत लेखाकार की धूमधाम से हुई बिदाई, कार्यालय व कार्य के प्रति राजबहादुर के अंदर था समर्पण भाव

 


कोरांव/ प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) विकास खंड कार्यालय कोरांव में तैनात लेखाकार राज बहादुर सिंह पटेल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें ब्लॉक परिसर में समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह मौजूद रहे। राज बहादुर सिंह पटेल कार्यालय के कार्य व समर्पण भाव के चलते सभी लोगों के प्रिय थे। इनकी कार्यशैली व ईमानदारी ही उन्हें विकासखंड कोरांव में लगातार 26 वर्ष 3 माह कार्य करने का अवसर प्रदान किया। सेवानिवृत हो चुके लेखाकार राजबहादुर एक ईमानदार लेखाकारों में गिने जाते थे। लेखन कार्य की रूचि के बल पर ही उन्हें प्रयागराज जनपद के दूरस्थ पिछड़े ब्लाक मुख्यालय कोरांव में लगातार कार्य करने का अवसर मिला। वे कोरांव क्षेत्र के लोगों के लिए परिवार जैसे हो चुके थे। लेखाकार राजबहादुर सिंह पटेल सन 1984 में प्रयागराज जनपद के सैदाबाद ब्लॉक में बतौर लेखाकार पहली तैनाती मिली थी। जहां से स्थानांतरण के बाद उनकी तैनाती कोरांव ब्लाक में कर दी गई। जहां वे 26 वर्ष तीन माह लगातार कार्य कर अवकाश ले लिया। विदाई समारोह के दौरान ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों की आंखें नम हो गई। ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ लेखाकार को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सदैव स्वस्थ रहते हुए सामाजिक सरोकारों में बने रहने की कामना भी की। खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह ने कहा कि लेखाकार राजबहादुर अपने कार्यकाल के दौरान यह महसूस नहीं होने देते थे कि लिपिकीय त्रुटि है अथवा लिपिकीय कार्य पिछड़ रहा है। वे सदैव अपने कार्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहते थे। विदाई समारोह के आयोजक आनंद श्रीवास्तव ने लेखाकार के सराहनीय कार्य व योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में कुशल लेखाकार की कमी महसूस होगी।कर्मचारियों को इनसे सीख लेने की जरूरत है। विदाई समारोह कार्यक्रम का कुशल संचालन करचना विकासखंड से आए लेखाकार अल्प नारायण सिंह ने किया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत, रामसूरत यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी कोरांव अनिल सिंह, जेई यज्ञ नारायण, सहायक विकास अधिकारी कृषि सुरेंद्र श्रीवास्तव, एडीओ समाज कल्याण समेत कई ग्राम विकास अधिकारी व क्षेत्रीय ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में