छिवकी गांव मे नाले का पानी सड़क पर, अधिकारी मौन

 

                 छिवकी नैनी सड़क पर भरा नाले का पानी

नैनी/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) चाका ब्लाक के अंतर्गत छिवकी गांव मे नाले का पानी सड़क पर आ जाने पर लोगो को आने जाने मे काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है। पिछले चार दिन लगातार बारिश से नाले का पानी सड़क पर आ गया, जिसको लेकर मोहल्ले के लोगो ने नाला मे फंसे मलवा को हटाया मगर मलवा नही हट सका। गांव वालो ने बताया की नाले का पानी घरो मे और सड़क मे भरा हुआ है। जिसकी शिकायत कर लगातार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और समाचार मे प्रकाशित करने के बावजूद अधिकारी छिवकी गांव की तरफ कोई ध्यान नही दे रहे है। लोगो ने बताया की गांव मे मंदिर पर सुबह महिलाएं व बुजुर्ग आरती व दर्शन करने जाते है तो नाले का गंदा पानी सड़क पर भरा होने के कारण उसी से होकर जाना पड़ता है। जिससे लोगो को फजीहत झेलना पड़ता है। लोगो ने मरम्मत कराने के लिये प्रशासन से माँग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में