तेज रफ्तार ने ली बुजुर्ग की जान परिजनों ने लगाया जाम


लखीमपुर खीरी(स्वतंत्र प्रयाग)जिले में तेज रफ्तार के कहर के चलते एक बार फिर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।
दरअसल मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली धौराहरा के मेन हाईवे का बताया जा रहा है जहां पर क्षेत्र के ही ग्राम टहारा निवासी 75 वर्षीय जगमोहन लाल को सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई, जिनकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वही उधर हादसा होने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया ग्रामीणों का मानना था की हाईवे पर स्पीड ब्रेकर ना होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार किसी तरह से इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । वहीं घटना होने और ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की जानकारी मिलने के बावजूद भी 2 घंटे बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर बमुश्किल समझा-बुझाकर जाम खुलवाया ,जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में