करमा में पेयजल की किल्लत नही पहुंच पा रहा सप्लाई

 



घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) करमा में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत बरकरार है। लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी के लिए लोग भटक रहे हैं। बरदहिया करमा में कर्मा पेयजल योजना के अंतर्गत जल निगम का लगा राजकीय नलकूप से पिछले कई दिनों से शहीद नगर चौराहा करमा पुलिस चौकी व चिकान बस्ती के आसपास निचले इलाकों में रहने वाले सैकड़ों घरों में पानी की सप्लाई पिछले कई दिनों से बाधित है। डॉक्टर मुन्ना, अब्दुल सलाम, एखलाक अहमद, मोहम्मद सलमान बीडीसी ने बताया कि पिछले कई दिनों से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण पानी के एकएक बूंद लोग तरस रहे हैं। लोगों को पेयजल के दूर दराज जाना पड़ रहा है।लोगों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों ने शासन से पानी की समस्या दूर कर प्यास से तड़प रहे लोगों की समस्या दूर करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में