बाइक की टक्कर से युवक की मौत रात भर झाड़ी में पड़ा रहा शव, चक्काजाम

 


घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) क्षेत्र के करमा में बुधवार की शाम एक युवक की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। टक्कर से युवक छिटक कर सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरा। रात भर शव झाड़ी में पड़ा रहा। गुरुवार सुबह राहगीरों ने देखा तो भीड़ जमा हो गई। जिसकी पहचान होने पर आक्रोशित परिजनों ने गौहनिया करमा मार्ग पर शव रख टक्कर मारने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस पहुंच आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई किए जाने को आश्वस्त किया। तब जाकर लोगो ने मार्ग पर से हटे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  चकिया डेरा करमा निवासी दिलीप कुमार पटेल 34वर्ष पुत्र स्व. लालाराम बुधवार की शाम घर से करमा बाजार पैदल जा रहा था कि नशे में धुत बाइक सवार गौहनिया से करमा की ओर जा रहे थे कि जैसे ही वह कोहरान बस्ती के सामने पहुंचा कि बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक छिटक कर सड़क किनारे झाड़ी में गिर गया। और रात भर झाड़ी में ही पड़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह राहगीरों ने झाड़ी में शव देखा तो आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो जिससे उसकी पहचान दिलीप पटेल के रूप हो गई। पहचान होने के बाद आक्रोशित परिजन शव को गौहनिया करमा मार्ग पर रख रास्ता जाम कर टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। सूचना पर करमा चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह मय फोर्स पहुंच लोगो को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया और समझा बुझाकर जाम रास्ता खुलवाया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में युवक की मौत से युवक की पत्नी और मां राज कुमारी व छोटा भाई मुलायम सिंह सहित परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। युवक के चाचा ने बाइक सवार दो युवकों को नामजद करते पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इस दौरान आधा घंटा मार्ग बाधित रहा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा