आईजी चित्रकूट धाम परीक्षेत्र के नेतृत्व में गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु की गयी कॉम्बिंग
चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायाणा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल की उपस्थिति में डकैत गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु थाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत चुरेह केसरुआ के जंगलों में कॉम्बिंग की गयी।
कॉम्बिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, श्रवण सिंह प्रभारी स्वाट, सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर, पीआरओ अनिल कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण साथ में रहे। इसी क्रम में दीनदयाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा खडेसर बाबा जंगलों में तथा रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी द्वारा पीएसी टीम के साथ छेरिया बुजुर्ग के जंगलो में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु कॉम्बिंग की गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें