शंकरगढ़ टाऊन में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव

 

सोमवार को सीएचसी शंकरगढ़ में 108 लोगों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

शंकरगढ़,प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)एक तरफ कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है तो दूसरी तरफ संक्रमित मिलने वालों की संख्या भी शून्य के पास जाकर वापस लौट आ रही है।सोमवार को कुल चार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो लोग पावर प्लांट के और दो लोग तमिलनाडु के कामगार हैं। इनकी जांच आरटीपीसीआर के जरिए आई है। 

सीएचसी शंकरगढ़ के नोडल अधिकारी डा. अनूप सिंह ने बताया कि सोमवार को आई आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में चार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो लोग प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के हैं। पावर प्लांट के दोनों कर्मियों संतोष और विनोद को घर में ही आइसोलेट किया गया है।

इसके अलावा दो अन्य लोग पालिनी और धनेश्वर कोविड पाजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं। दोनों यहां पर बोरिंग का काम करते थे। दोनों के पाजिटिव मिलने पर डाक्टरों ने दोनों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई। नोडल अधिकारी ने बताया कि पाजिटिव मिलने केबाद दोनों अपने गांव तमिलनाडु लौट गए हैं। 

दूसरी तरफ सीएचसी के अधीक्षक डा. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आज कुल 108 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने की अपील की है। 

अधीक्षक ने बताया कि सीएचसी में आज कुल 222 लोगों की कोरोना की जांच हुई, जिसमें 111 लोगों की एंटीजेन जांच में सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा