खंण्ड विकास अधिकारी कोरांव पेयजल जैसी समस्या को लेकर गंभीर नहीं



विधायक कोरांव ने 4 हैंडपंपों के रिबोर हेतु मार्च में ही लिखा था पत्र

कोरांव/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) खंड विकास अधिकारी कोरांव पेयजल जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर भी लापरवाह बने हुए हैं। पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए कोरांव सुरक्षित विधानसभा सीट के भाजपा विधायक राज मणि कोल ने गत 8 मार्च को ही खंड विकास अधिकारी कोरांव को पत्र लिखकर कपासी कला में तीन हैंडपंपों का रिबोर कराए जाने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में खंड विकास अधिकारी के द्वारा जून माह भी बीतने को है। 


किसी भी हैंडपंप का रीबोर कार्य नहीं कराया जा सका। जिससे क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी कोरांव कितना गंभीर है स्वयं ही स्पष्ट हो जाता है। कोरांव विधायक ने कपासी कला में सोनार बस्ती, रामराजी देवी प्राथमिक विद्यालय कपासी कला व अनवर अली पुत्र शराफत अली निवासी कपासी कला के घर के पास स्थित हैंडपंप का जहां रिबोर कराने की बात कही थी, वहीं ग्राम जमुआ धूस में उदय नारायण सिंह शिक्षक के घर के पास लगे हैंडपंप को रिबोर कराने हेतु निर्देशित किया था किंतु किसी भी हैंडपंप का रीबोर न होने से जहां ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वही खंड विकास अधिकारी विधायक के निर्देशों को कितना तरजीह देते हैं यह खुद अपने आप साबित होता दिख रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में