एक बाइक चालक ने दूसरी बाइक की आपस में भिड़ंत में दो जख्मी

अजुहा/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के भौतर मोड़ के नजदीक बाइक बाइक की भिड़ंत में दो लोग जख्मी हो गए हादसा देख मौके पर पहुचे स्थानीय लोगो ने घायलो को इलाज के अजुहा के नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गम्भीररूप से जख्मी ओमप्रकाश को रेफर कर दिया ।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नं आठ गांधी नगर निवासी ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना जहाजी पुत्र जगतपाल बुधवार की दोपहर अपने साथी भौतर निवासी सोनू त्रिपाठी के साथ बाइक से भौतर जा रहे थे बाइक सवार ओमप्रकाश जैसे ही भौतर मोड़ के नजदीक पहुचा तभी अजुहा से बाजार करके वापस जा रहे फतेहपुर जनपद के तेंदुआ निवासी रामू सिंह पुत्र सुरेंद्र ने ओमप्रकाश की बाइक में टक्कर मार दी हादसे में ओमप्रकाश गम्भीररूप से जख्मी हो गया व साथी सोनू त्रिपाठी भी चोटहिल हो गए हादसा देख मौके पर पहुचे स्थानीय लोगो ने घायलो को इलाज के लिए अजुहा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल ओमप्रकाश को फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न