प्रदेश सरकार के पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे ,बिजली कटौती ने लोगों का छीना सुकून

 


कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह विधानसभा में अघोषित विद्युत कटौती जारी है। जहां एक ओर गर्मी और बारिश से उमस बढ़ी है, वहीं रात को भी तपते उमस भरे मकानों में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बिजली कटौती आग में घी डालने का काम करती साबित हो रही है। लगातार हो रही विद्युत कटौती ने लोगों का सुकून छीन लिया है। दरअसल शासन के आदेश के बाद भी "कमालपुर उपकेंद्र" से जुड़े गांवों में बिजली कटौती जारी है।

उपकेंद्र से जुड़े सौरई बुजुर्ग, देवीगंज, औरेनी, कोरियो, अलीपुरजीता आदि क्षेत्रों में बारिश होने के बाद विद्युत कटौती की वजह से लोग गर्मी और उमस में रात बिताने को मजबूर है। बिजली कटौती की समस्या से निजात पाने को ग्रामीण कई बार विद्युत अधिकारियों से गुहार लगा चुके है। उसके बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ,,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा