उपजिलाधिकारी बारा ने श्रेष्ठ नौनिहालों को किया सम्मानित

 


प्रयाग संगम सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम 

 जसरा/ प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) विकास खंड जसरा में स्थितशं शंकरलाल पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का समापन ग्राम सभा रेरा और जसरा के बच्चों को सम्मानित करने के उपरांत किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बारा श्री सुभाष चंद्र यादव.विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी जसरा देवेंद्र ओझा एवं शंकरगढ़ थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी. ने नौनीहालो को

सम्मानित किया इस मौके पर उपजिलाधिकारी बारा ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुवे कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है आज के दौर में बच्चों के प्रति सचेत रहते हुये वो अपने इस हुनर को आगे कि ओर अग्रसरित करें और प्रयाग सेवा संस्थान अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा 

 जो उन्होंने इस दायित्व को अपने कंधो पर उठाया है उसे और आगे कि ओर ले जाये वही दूसरी ओर राजेश त्रिपाठी सुरेन्द्र केशरवानी (सोनू) सचिन श्रीवास्तव समाज सेवी व पीयूष तिवारी समाज सेवी ने सब कि बातो का समर्थन किया।


 राम जी त्रिपाठी (उपाध्यक्ष )व रावेन्द्र तिवारी (महामंत्री ) बच्चों का उत्साह वर्धन किया शंकरगढ़ थानाध्यक्ष ने ब्लॉक् के टॉपर 5 छात्र छात्राओं को एक एक हजार रुपये देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया, इस मौके पर जसरा प्रधान ने 5 बच्चों को पांच पांच सौ रुपये उपहार रूप में दिया जिसमे प्रयाग संगम सेवा संस्थान के सदस्य मौजूद रहे जिसमें राजेश तिवारी अनूप तिवारी सूरज सोनी विनीत केशरवानी. मोहित मिश्रा आलोक पाठक. ऋषब द्विवेदी. आशीष द्विवेदी. सूरज यादव. अजय मिश्रा. मोहित मिश्रा, हर्षित सिंह. विपिन यादव.शीबू मिश्रा. शनि शुक्ला. योगेश यादव शिवकुमार यादव. तुलशी यादव.संचालक अविनाश त्रिपाठी गोलू मिश्रा. शिवेंद्र शुक्ला. शिवेंद्र प्रताप सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न