घूरपुर के ऑटो एजेंसी में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद

 


घूरपुर,प्रयागराज:( स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के सेमरा कल्बना हाइवे पर स्थित एक आटो एजेंसी में पल्सर बाइक से पहुंचे तीन चोरों ने चोरी का प्रयास किया। शटर का बाहर से लगा ताला तो तोड़ लिए लेकिन मेन सेंटर में लगे ताले को तोड़ने में असफल रहे। लगे सीसीटीवी कैमरे में सारे फुटेज कैद हो गए हैं। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 सेमरा कल्बना गांव के हाइवे पर शुक्ला ऑटो एजेंसी है। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात एजेंसी बंद कर सभी कर्मी अपने घर चले गए। सुबह एजेंसी के मैनेजर भूपेंद्र सिंह पहुंचे तो एजेंसी गेट के मुख्य शटर की दोनो ओर के ताले टूटे हुए पास में पड़े दिखे तो उनके होश उड़ गए। लेकिन चोर शटर के मेन सेंटर में लगे ताले को नही तोड़ सके। मैनेजर अंदर घुस सीसीटीवी फुटेज देखे तो रात एक बजे एक पल्सर बाइक से तीन चोर पहुंच चोरी का प्रयास किए। लेकिन शटर के मेन सेंटर ना खोल पाने से चोरी होते बच गया। मैनेजर ने घटना की लिखित शिकायती पत्र थाने में दिया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा