जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान ,दिमागी बुखार के प्रभावी नियन्त्रण समीक्षा बैठक

 

उत्तम शुक्ला

 चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग)जिलाअधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार प्रभावी नियंत्रण की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी कहा कि नगर पालिका कर्वी में कितनी नालियां है तथा कहां-कहां जलभराव होते हैं वहां पर दवाई डाला जाएं जिससे बीमारियां न फैले। उन्होंने कहा कि नगर निकाय सबसे महत्वपूर्ण है जिसमें आपको क्या कार्रवाई करना है, इसमे लापरवाही न हो। जहां जल भराव होता है वहां पर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाय तथा मलिन बस्तियों को चिन्हित करना तथा सूअर पालन परिवार के लोग सूअर पालन करते हैं उनके साथ एक बैठक करके उनको इस बीमारी के बारे में बताया जाए। सुअर पालकों को सफाई के बारे में बताया जाए, जिससे की बीमारी हो जाती है। उन्होंने कहा की शहर में जलभराव गंदगी, गोवंशो को बाड़े में पहुंचाने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनको सुरक्षित बाड़े में पहुंचाया जाए। उन्होंने राजापुर, मानिकपुर, मऊ अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई होनी चाहिए तथा जलभराव कहीं पर न हो। इस प्रकार उन्होंने पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग, उद्यान विभाग आदि विभागों के बिंदुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिए की अपने कर्मचारियों के माध्यम से प्रशिक्षण तथा सामंजस्य स्थापित कर इसका संचारी रोग का निवारण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो शासन से विशेष संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है उसी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं।

                   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीएल चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा