खान अधिकारी ने अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा , तीन को छोड़ा दो का किया चालान
क्रासर अवैध खनन की निकलती रही ट्रके अधिकारी क्रेसर पर रहे बैठे
बारा/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) उप जिलाधिकारी बारा तथा खनन अधिकारी प्रयागराज ने संयुक्त रूप से आज छीडी पहाड़ पर चेकिंग कर अवैध खनन कर रहे दो ट्रेक्टर को पकड़कर अवैध खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई किये है।
जानकारी के अनुसार आज उपजिलाधिकारी बारा सुभाष कुमार यादव तथा खान अधिकारी प्रयागराज मिथिलेश कुमार पांडेय संयुक्त रूप से किसी अन्य मामले की शिकायत पर अवैध खनन की चेकिंग करने परवेजाबाद, छीडी पहाड़ गए थे ट्रेक्टर बालो को जानकारी नही थी प्रतिदिन की तरह गिट्टी लोड करके निकल रहे थे की पांच ट्रेक्टर गिट्टी लोड करके निकल रहे थे अचानक दोनों अधिकारियो को देख सभी सहम गए अधिकारियो द्वारा मांगने पर रवन्ना नही दिखा पाए तो उसमें से दो ट्रेक्टर को थाने ले आ कर कार्रवाई कर दिए बाकी तीन ट्रैक्टरों को रास्ते मे छोड़ दिये अब इसमें तीन ट्रैक्टरों में रास्ते मे कौन सा रवन्ना आ गया जो बैध होकर छूट गए दो ट्रैक्टरों को रवन्ना नही मिला जिसे थाने में ले आकर कार्रवाई कर दी गयी अब सवाल यहां खड़ा हो रहा है कि एक ही जगह से क्रेसर प्लांट से पांचों ट्रेक्टर लदे थे जिसमें मौके पर एक के पास भी रवन्ना नही था रास्ते मे किसी का दबाव पड़ गया या कोई सेटिंग हो गयी यह तो अधिकारी ही जाने किन्तु क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जब दोनों अधिकारी चेक किये तो रवन्ना नही था रास्ते मे कौन सा रवन्ना आ गया कि तीन ट्रेक्टर छोड़ दिये गए दो को बंद कर दिए प्रत्यकसदर्शिओ का यह भी कहना था कि मौके पर दोनों अधिकारी गए क्रेसर पर कुर्सी लगा कर बैठे रहे जबकि बगल में करीब 20 से 25 ट्रके ओवरलोड खड़ी थी अधिकारियो ने चेक नही किये जबकि खुलेआम अवैध खनन ओवरलोड की ट्रके प्रतिदिन घूरपुर रोड से बिना रवन्ना के निकलती है दोनों आला अधिकारी के सामने से जब अवैध खनन की ट्रके निकल गयी तो कौन रोकेगा अब इसमें सबसे बड़ा सवाल तो यही खड़ा होता है कि ट्रको को नही पकड़ा गया न चेक किया गया पहाड़ पर अवैध खनन हो रहा है उसको नही चेक किया गया खाली क्रेसर प्लांट में बैठ कर फोटो खिंचवा कर वापस चले गए तो ऐसे में क्या कार्रवाई होगी अवैध खनन रुक पायेगा इसको तो यही अधिकारी ही बता सकते है किंतु अगर अधिकारियो के सामने अवैध खनन किया जा रहा है या किसी को अवैध खनन करके पकड़ कर छोड़ दिया जाता है तो सवाल तो उठेगा ही अब बात जो भी हो यह तो अधिकारी ही जाने किन्तु परवेजाबाद छीडी में अवैध खनन हो रहा है जिससे राजस्व का भारी पैमाने पर नुकसान हो रहा है साथ साथ राज्य सरकार तथा माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना भी की जा रही है। इस संबंध में खान अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि ट्रेक्टरों में रवन्ना था एक दूसरे में बदल गया है जबकि मौके पर रवन्ना था ही नही अब बात जो भी हो यह अधिकारी ही जाने किन्तु इस बात की पूरे क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें