सिराथू कस्बे मे फैली गंदगी बजबजा रही नालियां

 



सिराथू /कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)नगर पंचायत सिराथू में साफ सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है । जल निकासी के लिए उचित प्रबंध न होने से बाजार व मोहल्लों मे बनी नालियों मे गंदा पानी भरने की वजह से बजबजा रहा है । जिसकी वजह से कस्बे के लोगों मे बिमारी फैलने का भय बना हुआ है। नगर पँचायत सिराथू कस्बे के वार्ड सख्या 9 मे गंदगी पसरी हुई है। मोहल्ले में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला ध्वस्त होने के वजह से बस्ती मे बनी नालियों मे गंदा पानी भर कर बजबजा रहा है। सफाई कर्मचारियों के न आने से बाजार व मोहल्ले मे गंदगी पसरी हुई है। जिसकी उठती दुर्गंध से लोगों को सांस लेने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं लोगों में संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है । मोहल्ले के रहने वाले बबलू पांडे, वागीश पांडे व अंकुर तिवारी आदि लोगों को कहना है साफ सफाई के लिए नियुक्त कर्मचारी मोहल्ले में नहीं आते हैं जिसकी वजह से पूरे बस्ती में गंदगी पसरी हुई है वहीं जल निकासी के लिए व्यापक इंतजाम ना होने के चलते रास्ते मे जल जमाव की समस्या बनी रहती है । बारिश का महीना आने वाला है ऐसे में मोहल्ले में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा