टूटकर गिरी विद्युत तार से भैंस की मौत


मूरतगंज/कौशांबी (स्वतंत्र प्रयाग):कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज में पल्हाना रोड पर बुधवार को जर्जर विद्युत तार टूटकर नीचे आ गिरी। तार की चपेट में रामलखन पटेल की भैंस आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। तार गिरने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी। तब जाकर विद्युत आपूर्ति बाधित कराई गई। रामलखन पटेल समेत आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने जर्जर विद्युत तार को बदलवाए जाने के लिए कई मर्तबा विभागीय अफसरों से शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन उन्होंने तवज्जो नहीं दिया। मृत भैंस की कीमत 70 हजार के करीब बताई जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा