गेहूं क्रय केंद्रों के संचालन के संबंध में राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने की एक आवश्यक बैठक
चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं क्रय केंद्रों के संचालन के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मेरे द्वारा कई गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां पर किसानों के ट्रैक्टर खड़े हैं और समय से तौल नहीं हो रही है। बरसात भी हो रही है और उठान में समस्या है। सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर जो समस्या है, उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए। किसानों को कोई समस्या नहीं होना चाहिए। विद्युत- समस्या से अगर बोरी सिलाई में समस्या आती है तो वहां पर जनरेटर की व्यवस्था कराएं। सबसे अधिक समस्या उठान की है। इस समस्या का निस्तारण समय से कराया जाय। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि वाहनों को बढाकर समय से उठान करायें, ताकि 15 जून 2021 तक जनपद के जो पंजीकृत किसान हैं उनका गेहूं क्रय किया जा सके। उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं क्रय केंद्रों से जो वाहन गेहूं का उठान करके लाते हैं उसे गोदामों में रखवाने हेतु और मजदूरों की व्यवस्था कराएं ताकि गाड़ी खाली कराने में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि हम सब किसानों के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कल से प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र से एक गाड़ी का उठान अवश्य कराया जाए।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से बहुत ही पारदर्शिता के साथ उनका गेहूं क्रय किया गया। अप्रैल 2021 से 15 जून 2020 तक गेहूं खरीद की समयावधि है। लक्ष्य जनपद को प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन जिन किसानों ने 39 क्रय केंद्रों में पंजीकरण कराया है, उनका गेहूं खरीदा जा रहा है। बोरों की पर्याप्त व्यवस्था है। लगातार डिलीवरी भी कराई जा रही है। ऑनलाइन के माध्यम से किसानों के खाते में भुगतान भी भेजा जा रहा है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक गेहूं क्रय किया गया है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी तथा डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कल से आप लोग यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक गेहूं क्रय केंद्रों से वाहनों के माध्यम से गेहूं का उठान हो। इसकी आप लोग लगातार मानिटरिंग करें।
डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी समिति कर्वी में खुले गेहूं क्रय केंद्रों पर डिलीवरी व खरीद में कोई समस्या नहीं है। जो समितियों में गेहूं क्रय केंद्र संचालित है, उनमें डिलीवरी व क्रय करने में समस्या हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि जहां पर खरीद व डिलीवरी में समस्या आ रही है, वहां पर वाहन व्यवस्था व मैन पावर बढ़ाकर कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह, जिला प्रबंधक पीसी एप निर्मल कुमार, सचिव मंडी समिति कर्वी विपुल कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा गेहूं क्रय केंद्रों से डिलीवरी करा रहे संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें