कोरोना करफ्यूके ढील पर लोगो ने उत्तर दिए मास्क , भूल गए शोसल डिस्टेंसिंग।

 

             
लखीमपुर खीरी(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना संक्रमण लगभग एक माह पूर्व उत्तरप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था क्योंकि संक्रमित मरीजो की संख्या देश मे प्रतिदिन चार लाख से जादा ओर प्रदेश में चालीस हजार पार कर गई तब उत्तरप्रदेश मे कोरोना कर्फ्यू लगाकर इसको काफी हद तक रोका गया लोगों ने भी कोरोना को हराने के लिये  मास्क सेनिटाइजर ओर सोशल दूरी पर विशेष ध्यान दिया ओर इस कारण प्रदेश और देश मे मरीजो की संख्या घटती चली गई वही उत्तरप्रदेश मे 1 जून से 600 से कम संक्रमित मरीजो वाले जिलों को कर्फ़्यू में छूट शर्तो के साथ दे दी गई हालांकि लखीमपुर में संक्रमित मरीजो की संख्या 600 से जादा होने के कारण छूट नही मिल पाई है लेकिन सरकार द्वारा यह आदेश दिया गया जिस जिले में 600 कम मरीज होंगे वहां कोरोना कर्फ्यू तत्काल खत्म किया जायेगा पर इस छूट के बाद तो जैसे लोगो ने कोरोना को भूल बिना मास्क ओर बिना शोशलदूरी टहलने लग गए और कहि न कही प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नही दे रहा है जबकी डॉक्टरों ने तीसरी लहर को लेकर सरकार और लोगो को एलर्ट कर दिया है इसके बाद भी लोग जागरूक नही हो रहे है आप फोटो में साफ साफ देख रहे है कि कैसे बिना मास्क ओर बिना दूरी लोग इकट्ठा है आखिर अगर इसी तरह से लोग बेपरवाह रहे तो इसका जिम्मेदार कौन जब हर व्यक्ति दो बार की इस संक्रमण  के बीच रहकर जी रहा है तो आखिर अब इतनी आजादी क्यों हो  रही है जबकि अभी भी देश के संख्या एक लाख से जादा ही है इसके बाद लोग मास्क का प्रयोग क्यो नही कर रहे है सरकार की तरफ से लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है पर गाँवो में इसको लेकर भी अलग अलग अफवाएं पैदा हो रही है आप सबसे स्वतन्त्र प्रयाग की अपील है की कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए यह पूरी तरह सुरक्षित है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में