दूसरे दिन कड़ा में 8 व सिराथू में 11 प्रधानों को कराया गया ऑनलाइन शपथग्रहण

 

 कौशाम्बी ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद विजयी ग्राम प्रधानों को कुछ सप्ताह पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी थी लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण शपथग्रहण नही हो पाया था । शेष बचे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शनिवार को दूसरे दिन सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन शपथग्रहण कराया गया वही विकास खण्ड कड़ा के शेष बचे आठ ग्राम पंचायतों में पहाड़पुर कोदन , सयारा मिठेपुर , उंचरावा , सम्भूई , ताजमल्लहन , औरेनी , अम्बाई बुजुर्ग व लेहदरी खतीब में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को सदस्यों का कोरम पूरा होने के बाद ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया गया। कोरोना के कारण शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरीके से ऑनलाइन रखा गया । शपथ ग्रहण समारोह गांव के पंचायत भवन में आयोजित किया गया जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समारोह संपन्न हुआ। शपथग्रहण के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने बैठक किया । वही सिराथू ब्लॉक के बरीपुर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विवेक कुमार मौर्य ने शपथग्रहण के बाद कहा कि गांव के चहुमुखी विकास के लिए सदैव कार्य किया जाएगा विकास कार्यो के लिए जरूरत पड़ी तो विधायक व सांसद निधि से धन अवमुक्त कराने का प्रयास कर गांव में भरपूर विकास का संकल्प लिया शपथग्रहण कार्यक्रम में सचिव जगजीत कुमार , अजुहा चौकी प्रभारी हरि कुमार सिंह सहित ग्राम पंचायत सदस्य व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में