शंकरगढ़ में 76 प्रधानों का कोरम पूरा,गांवों में बनी नई सरकार, शनिवार को अवशेष सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने ली शपथ
शंकरगढ़,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग) : कोरम के अभाव में अभी तक असंगठित पड़ी ग्राम पंचायतों का गठन पूरा हो गया है। विकास खंड शंकरगढ़ की अवशेष 21 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानों को शनिवार को संबंधित सचिवों के द्वारा शपथ दिलाई गई। जबकि शुक्रवार को 25 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई थी।शनिवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत गांवों का सरकार पूरी तरह से अस्तित्व में आ गई है।विकास खंड की अधूरी ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद अब यहां के रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आएगी और कोरम के अभाव में चुने जाने के बावजूद जनता की सेवा करने में अक्षम प्रतिनिधि भी जनता की सेवा कर सकेंगे। एडीओ (पंचायत) दीपेश सिंह ने बताया कि शनिवार को अवशेष 21 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। इसमें चुंदवा के प्रधान शैलेंद्र सिंह, जूही के दिनेश कुमार मिश्र, पगुवार के गुलाब सिंह, अमिलिया तरहार के देवेंद्र कुमार उपाध्याय, भटपुरा के शंकरलाल पांडेय, जरखोरी के विश्वंभर मिश्र, नारीबारी की छपरी देवी, सुरवल चंदेल के रामप्रकाश सिंह, कल्याणपुर के राममिलन, पड़ुआ के दीपेश कुमार, प्रतापपुर के रामकरन, चक शिवचेर की सृष्टि, लौंदकला की नीलम सिंह, धरा की मनोज कुमारी, बेमरा के महेश सिंह, सुरवल साहनी के राजकरन कुशवाहा, हर्रो के बैद्यनाथ, मवइया पहलवान के मगेश सिंह, पूरे बघेल के दिवाकर सिंह, नीबी की शीला शुक्ला, बवंधर के राकेश कुमार और ग्राम पंचायत सदस्यों को संबंधित सचिवों द्वारा शपथ दिलाई गई। शनिवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में एडीओ (आईएसबी) धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,सचिव प्रेमचंद्र सिंह, गौरी शंकर,राजेंद्र मौर्य, शशिकांत सिंह आदि ने संबंधित प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें