सदस्यों के निर्वाचन के बाद 76 ग्राम पंचायतों का पूरा हुआ कोरम

 

कृष्णावती और शिवराम ने जीता लाटरी से चुनाव

मतगणना में काफी कम अंतर से हुआ हार जीत का फैसला

शंकरगढ़/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) ग्राम पंचायत सदस्य पद के रिक्त पदों के लिए 12 जून को करवाए गए मतदान का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। दोपहर तक चली मतों की गणना के बाद घोषित परिणामों के आधार पर विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। विकास खंड शंकरगढ़ में दो प्रत्याशियों को एक समान वोट मिले थे, इस पर आरओ को लाटरी निकलवानी पड़ी, तब जाकर हार जीत का फैसला हो पाया। 

आरओ अजय गोयल ने परिणाम घोषित करते हुए जानकारी दी कि कपारी के वार्ड संख्या 12 और सोनवर्षा के वार्ड दस के चुनाव परिणाम का फैसला लाटरी सिस्टम से किया गया। कपारी के वार्ड 12 से कृष्णावती और बिटोल को 91-91 वोट मिले थे। लाटरी सिस्टम से कृष्णावती को विजयी घोषित किया गया।एडीओ (पंचायत) दीपेश सिंह ने बताया कि इसी तरह सोनवर्षा में शिवराम और संतोष को एक समान 89-89 वोट मिले थे, जिसमें शिवराम विजयी घोषित हुए। एडीओ ने बताया कि घोषित चुनाव परिणाम में कपारी वार्ड पांच से रुकसाना, सोनवर्षा वार्ड पांच से इंद्रकली, वार्ड आठ से छोटी, गोल्हैया वार्ड संख्या एक से दयाराम, वार्ड संख्या दो से रामपाल, वार्ड तीन से ममता, वार्ड चार से मनीष, वार्ड पांच से रामकुमार, वार्ड छह में बब्बूराम, वार्ड नौ में बबिता, वार्ड दस में मीना देवी, वार्ड 11 में जुगुनी, 12 में शिव बहादुर और वार्ड 13 में सुनीता विजयी घोषित हुई हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत बांसी के वार्ड दो में अमिता सिंह, वार्ड सात में भीमराज, बिहरिया के वार्ड दो से अल्पना देवी, वार्ड नौ में अनीता देवी, वार्ड आठ में बनवारीलाल, वार्ड दस में लक्ष्मी, पहाड़ी कला वार्ड एक में सुरेश, नेवरिया में वार्ड चार में बिरोता देवी, सलइया खुर्द वार्ड आठ में रामू आदिवासी, वार्ड एक में आरती देवी, लौंदकला वार्ड दो में सुमित्रा, वार्ड सात में माधुरी दीक्षित, वार्ड आठ में रामसुचित, वार्ड दस में मंजू देवी, वार्ड 12 में शिवकुमारी और वार्ड 13 में राजेंद्र प्रसाद विजयी हुए हैं।

कड़ी निगरानी में हुई मतों की गणना सवा आठ बजे से शुरू हुई मतों की गणना का कार्य साढ़े ग्यारह बजे समाप्त कर लिया गया था। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चूंकि हार-जीत का अंतर एक-दो का ही रहा, इसलिए भारी गहमागहमी देखने को मिली। सुरक्षा के लिए इंचार्ज थाना प्रभारी अरविंद कुमार यादव, एसआई अवनेंद्र सिंह,एसआई ऋतुराज सिंह समेत तीन दर्जन पुलिस कर्मी डटे रहे। इस मौके पर आरओ अजय गोयल, बीडीओ देवेंद्र कुमार ओझा, एडीओ (पंचायत) दीपेश सिंह,सचिव राजेन्द्र कुमार मौर्या और एआरओ मुस्तैदी से तैनात रहे।


फिर भी खाली रह जाएंगी 15 सीट

विकास खंड शंकरगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त सीटें के लिए हुए मतदान की मतगणना का कार्य संपन्न होने के बाद अब उन ग्राम पंचायतों का गठन किया जा सकेगा, जहां पर कोरम के अभाव में अभी तक शपथ नहीं दिलाई जा सकी है। शंकरगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य की कुल 928 सीटें हैं, जिसमें आधे से अधिक सीटें पहले चुनाव में क्लीयर हो गई थीं। जबकि दोबारा करवाए गए नामांकन के दौरान 400 से अधिक सीटें निर्विरोध घोषित हो गई थीं। इसमें 32 सीटों पर मतगणना करवाई गई और अब 76 ग्राम पंचायतों का गठन पूरा हो जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में