अवैध 50 लीटर कच्ची शराब समेत एक गिरफ्तार



नैनी/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)अवैध कच्ची शराब के जानलेवा कारोबार से जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार सुबह नौ बजे महेवा घाट पर नैनी पुलिस ने कच्ची शराब के खुफिया अड्डों पर धावा बोला। 

 इस दौरान महेवा पश्चिम पट्टी निवासी गुलाब निषाद 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत नैनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। धरकपड़ अभियान में एग्रीकल्चर चैकी प्रभारी अजय कुमार मिश्र और सहयोगी सिपाही शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा