डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने 5 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण हेतु 72 करोड़ 9 हजार की धनराशि किया अवमुक्त

लखनऊ(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में 5 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतू 72 करोड़ 9 हजार रूपए की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है ।इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन ,लोक निर्माण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है ।

  इन मार्गो में अलीगढ़ में पलवल- टप्पल -अलीगढ़ मार्ग का दो लेन से चार लेन चौड़ीकरण( 67.50 किलोमीटर), गोरखपुर में गोरखपुर- महाराजगंज- निचलौल मार्ग का

चार लेन सीसी रोड का निर्माण कार्य( लंबाई 11.40 किलोमीटर) बांदा में बिसंडा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (26.70 किलोमीटर) बांदा में ही बिसंडा ओरन पहाड़ी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (23.70किलोमीटर )और जनपद बलरामपुर में बहराइच- सिरसिया- तुलसीपुर- गुलरिहा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लंबाई 15.95 किलोमीटर) का कार्य चल रहा हैं ।

जारी शासनादेशों में प्रमुख अभियंता (विकास )एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्य हेतु आवंटित धनराशि का व्यय/उपयोग विभाग द्वारा निर्गत आदेशों /ज्ञापों तथा बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियमों/ स्थाई आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कराया जाए। किसी भी दशा में निर्धारित कार्य हेतु आवंटित धनराशि का उपयोग किसी अन्य मद में नहीं किया जाएगा ।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अनिवार्य रूप से पूरा कराया जाए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में