पीड़ि़ता को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे दरोगा


गोण्डा (स्वतंत्र प्रयाग) थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक हरिद्वार तिवारी पर किरन शुक्ला पत्नी इन्द्र कुमार शुक्ला निवासिनी गोमतीनगर लखनऊ ने पक्षपात करके विपक्षियों से मिलीभगत कर धमकाने व मुकदमे में फंसाने का आरोप व आईआरजीएस पर शिकायत के दौरान लगाया है। किरन शुक्ला के लड़के अभिनव की शादी अनीता पाण्डेय पु.त्री ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम चैखड़िया थाना नवाबगंज जिला गोण्डा के साथ 19 अप्रैल 2019 को हुई थी। बतौर किरन उनकी बहू अपने भाई के साथ मायके चली गयी। विदाई के लिए बार-बार कहने पर मायके वाले टालते रहे और अचानक 13 मई 2021 को विदाई न करवाने का आरोप लगाते हुए पंजीकृत डाक से पत्र किरन शुक्ला को मिला। थाने पर बुलाने पर 25/5/2021 व 10/6/2021 को अपने लड़के के साथ थाने गई जहां पर दरोगा जी द्वारा दहेज का दबाव व सुलह करने का दबाव बनाया गया। विपक्षीगण ओमप्रकाश, विनय शैलकुमारी आदि ने प्रार्थिनी को धमकाना शुरू कर दिया और बाद में फोन पर भी धमकाया। दिनांक 24/6/2021 को प्रार्थिनी को मायके वाले समय रात 8 बजे मंहगूपुर मोड़़ के पास ओमप्रकाश, विनय, शैलकुमारी, राधा देवी व एक अज्ञात ने प्रार्थिनी को मारा-पीटा, गाली दिया व अभद्र व्यवहार किया। प्रार्थिनी बेहोश हो गयी उसे लखनऊ रिफर किया गया। होश में आने पर किरन ने आईआरजीएस पर शिकायत किया परन्तु उपनिरीक्षक हरिद्वार प्रार्थिनी के प्रार्थना-पत्र पर कार्यवाही करने के बजाय उल्टे किरन को ही मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा