उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में कुल 308 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास


 पात्र व्यक्ति को सोशल सेक्टर की योजनाओं का मिल रहा है पूरा लाभ।          

लखनऊ(स्वतंत्र प्रयाग)प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा लोक निर्माण विभाग, उ.प्र. राज्य सेतु निगम बरेली क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम बुधवार को सर्किट हाउस बरेली में सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले लगभग साढे चार वर्षों में पूरे प्रदेश की सड़कों की स्थिति में गुणात्मक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर खराब सड़कों के दर्शन होते थे, लेकिन अब सड़कों की स्थिति बेहतर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग तथा उससे जुड़ी संस्थाओं के कार्यों में भी काफी सुधार हुआ है लद्यु सेतु हो या अन्य निर्माण कार्य, उनके वर्तमान स्तर में सुधार हुआ है।  

उप मुख्यमंत्री ने मंडल के चार जनपद बरेली, बदायूं, पीलीभीत तथा शाहजहांपुर में बरेली क्षेत्र में कुल 308 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 80038.52 करोड़ रूपये है। उप मुख्यमंत्री ने 233 कार्यों का शिलान्यास किया और कहा कि वर्ष 2017-18 से अब तक स्वीकृत कुल कार्यों की संख्या 3985 है, जिनकी लागत 4042.31 करोड़ रूपये है। 

  केशव मौर्य जी ने कहा कि 4 वर्षों में बरेली क्षेत्र में सर्वाधिक विकास हुआ है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि हर लोकसभा/विधानसभा क्षेत्र के विकास का खजाना सबके लिए खुला है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की गई और कोरोना पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की गई। सभी की मेहनत रंग लाई, अब कोरोना नाम मात्र रह गया है। उन्होंने अपील की कि कोई अब भूल कर भी लापरवाही न करें, अभी भी सावधानी से रहना होगा। सभी लोग कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन जरूर करें। 

 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास की अविरल गंगा बह रही है ।हर क्षेत्र मे अच्छे और उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं ।विकास व निर्माण कार्यों का क्रियान्वयन बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है ।सड़कों और पुलों का भी निर्माण बहुत ही तीव्रता के साथ किया जा रहा है। सोशल सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल रहा है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे स्व. केसर सिंह गंगवार की स्मृति एवं सम्मान में बरेली शहर में उनके आवास की ओर जाने वाले 100 फुटा मार्ग को 

 केसर सिंह गंगवार मार्ग के नाम से जाना जायेगा। 

इस अवसर पर बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत तथा बदायूं के जनप्रतिनिधि, मंडलायुक्त , जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में