डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रोपे गए पौधे,भाजपाइयों ने लिया 30 लाख पौधरोपण का संकल्प
शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के भाजपाइयों द्वारा बुधवार से 30 लाख पौधरोपड़ के लक्ष्य का शुभारंभ किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सघन वृक्षारोपण के लिए सभी संकल्पित होकर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के नेतृत्व में नगर पंचायत शंकरगढ़ की डूडा कालोनी में वृक्षारोपण किया गया। जिला संयोजक अनुज सिंह परिहार, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ताओं के साथ डूडा कालोनी में तमाम फल व छायादार पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम शंकरगढ़ का मंडल प्रभारी सोमनाथ वर्मा को बनाया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा सभी कार्यकर्ता और जनमानस को संकल्प लेकर पौधारोपड़ करना होगा, तभी सही मायने में पौधारोपड़ के उद्देश्य की पूर्ति होगी। यदि प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक वर्ष एक पौधा रोप कर तैयार करे तो हमारी श्रृष्टि हरी-भरी हो जाएगी और पर्यावरण भी स्वच्छ हो जाएगा।
पौधारोपड़ के वक्त जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, मंडल प्रभारी सुनील जैन,नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश चौरसिया, लिपिक प्रदीप बाबू,जय सिंह पटेल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, अनूप केसरवानी, सतीश विश्वकर्मा, आलोक सिंह, सुजीत केसरवानी, सोमनाथ वर्मा, ऊमा वर्मा, कुशल कुमार जैन, प्रमोद चतुर्वेदी, अनिल केसरवानी, सफाई नायक कौशल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
नारीबारी मंडल में भी रोपे गए पौधे
मंडल नारीबारी यमुनापार में भी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पौधरोपण किया गया। मंडल अध्यक्ष अंजनीलाल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देवरा सेक्टर पौधरोपण किया। मंडल अध्यक्ष ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षावादी, चिंतक, प्रखर, राष्ट्रवादी, विचारक देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहे। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री कुलदीप पाठक, बूथ अध्यक्ष राजेश तिवारी, बूथ अध्यक्ष अमरपाल, समरजीत प्रजापति, शिवदयाल, सुशील तिवारी, संतोष वर्मा, रामप्रकाश तिवारी, मोहम्मद अली, प्रमोद तिवारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें