3 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतु रु०24 करोड़ 99 लाख 52 हजार की धनराशि की गई अवमुक्त ।

लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़):उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शाहजहांपुर के 3 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतु 24 करोड़ 99 लाख 52 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 46 करोड़ 60 लाख 34हजार है ,जिसमें रु०16 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि का आवंटन पूर्व में ही किया जा चुका है । 24 करोड़ 99 लाख 52 हजार में अनुदान संख्या -58 के तहत 19 करोड़ 69 लाख 37 हजार तथा अनुदान संख्या- 83 के तहत रु०5 करोड़ 30 लाख 15 हजार आवंटित किए गए हैं ।जिन राज्य राजमार्गों के चालू कार्य हेतु धन का आवंटन किया गया है, उनमें शाहजहांपुर में पुवायां -निगोही मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24 किलोमीटर) बिलग्राम- साण्डी -अल्लाहगंज मार्ग 

 (4.672 किलोमीटर का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण तथा निगोही- तिलहर मार्ग (22 किलोमीटर) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हैं ।

 इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता( विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यो हेतु आवंटित धनराशि का व्यय /उपयोग वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों ज्ञापन तथा बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/ स्थाई आदेशों आदि का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानको का विशेष रुप से ख्याल रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य अनिवार्य से पूरे कराये जांय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा