25 हजार रुपये के इनामी अपराधी फौजदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
 चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में हिस्ट्रीशीटर/गैंगेस्टर/टॉप-10/ इनामियां अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में रामश्रय यादव निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा 25000/- रुपये के इनामिया अपराधी फौजदार पुत्र स्व0 सम्पत निवासी रमगढ़वा दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। यह अभियुक्त मु0अ0सं0 348/2020 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त था। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा 25000/-रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

 गिरफ्तारी करने वाली टीम मे रामश्रय यादव निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली कर्वी, उ0नि0 शिवकुमार यादव, उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह., आरक्षी लवलेश शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न