त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए तैयारी पूरी

 

  चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 निर्वाचन के पश्चात रिक्त पदों के निर्वाचन से संबंधित तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक, प्रशिक्षण व्यवस्था, मतपत्र मतगणना सामग्री किट, मतदान किट ,वाहन एवं व्यवस्था, यात्रा भत्ता व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 11 जून 2021 को ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन वहां पर पार्टियां रवाना होगी। 12 जून 2021 को मतदान संपन्न होगा। इसके लिए पूर्व में ही सभी व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। खंड विकास अधिकारी कर्वी, रामनगर, पहाड़ी आदि को निर्देश दिए की जहां पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी, वहां के लिए सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट नामित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं। इसके साथ ही साथ संबंधित खंड विकास अधिकारी से कहा कि स्ट्रांग रूम आज की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की जिन बूथों पर चुनाव होना है, वहां पर साफ-सफाई आदि सभी व्यवस्थाएं विद्यालयों में रहे इसका आप विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व निर्वाचन के दौरान जो कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था वही कंट्रोल रूम निरंतर जारी रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य टीम को लगा कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि रिक्त पदों के चुनाव के दौरान जिन बूथों पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा, वहां पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। कोई भी अराजक तत्व निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित नहीं करेगा नहीं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

               बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में