2021 में झमाझम बारिश के आसार ,केरल में मानसून ने दी दस्तक,

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दो दिन की देरी से आज केरल में दस्तक दे दी। केरल में मानसून पहुंचने के साथ देश में बारिश के चार महीने के मौसम की शुरुआत हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्र ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक दे दी है।’’ केरल में आमतौर पर दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून तक पहुंचता है।केरल के तट पर पहुंचा ।

इससे पहले आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (जून-सितम्बर) की वर्षा सामान्य सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है। उनके अनुसार मात्रात्मक रूप से देश में मानसून की बारिश के एलपीए के 101 प्रतिशत होने की संभावना है। 

केरल में आमतौर पर मानसून एक जून को पहुंचता है। आईएमडी ने इससे पहले मानसून के यहां 31 मई या इससे चार दिन अधिक या पहले पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन 30 मई को उसने कहा था कि केरल में अभी मानसून आने की स्थिति नहीं बनी है, फिर गुरुवार को मानसून की दस्तक की बात कही थी। मौसम विभाग के महानिदेशक ने कहा था कि कर्नाटक तटीय इलाके में चक्रवातीय परिसंचरण से दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगे बढऩा बाधित हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा