चुनाव ड्यूटी के दौरान कार्मिकों की कोविड-19 से मृत्यु की दशा में होगा अनुग्रह धन राशि का भुगतान: जिलाधिकारी
चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग)जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी/ पंचायत एवं नगरीय निकाय शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए कार्मिकों को कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से हुई मृत्यु की दशा में अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया जाना है। अतः अनुग्रह धनराशि हेतु मृतक के परिवारी जन अथवा कर्मी के विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा अपलोड किए गए आवेदन पत्रों की जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट प्रवेश श्रीवास्तव को नामित किया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें