अमावस्या के अवसर पर शासन द्वारा निर्देशित कोविड-19 नियम के पालन मे सभी सहयोग करें : जिलाधिकारी
चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग)जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तीर्थ क्षेत्र के साधु-संतों व अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या का पर्व 10 जून 2021 को पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों में उक्त अमावस्या के अवसर पर जनपद चित्रकूट के राम घाट स्थित मां मंदाकिनी गंगा में स्नान के बाद मदगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक व भगवान कामदगिरि के दर्शन एवं परिक्रमा तथा जनपद के अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन हेतु लगभग 8 से 9 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन भीड़ होती है। परंतु कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने एवं बचाव के उद्देश्य से शासन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उसी के अनुसार संपन्न कराया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे न हो, मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने साधु महात्माओं से भी अनुरोध किया कि इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग करें तथा इसका प्रचार प्रसार पेपर के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने नगर पालिका से कहा कि भरत मिलाप स्थल तथा संपूर्ण मेला क्षेत्र पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग में जलेबी वाली गली के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर स्थानीय लोगों की जो समस्याएं हों, उनसे वार्ता करते हुए निस्तारण कराया जाए। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए तीर्थ क्षेत्र की सुंदरता बनी रहे। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में निरंतर पेयजल की सप्लाई जारी रहे। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था भी निर्बाध रूप से रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं लगाई जाती थी, वहां पर लगाया जाए। इसके अलावा खोया पाया केंद्र आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिए कि मेला के दौरान जिन लोगों को तैनात किया गया है, वह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ तैनाती स्थल पर रहकर कार्य करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप, कर्वी तथा चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना संक्रमण को रोकने नियंत्रित करने के उद्देश्य से 10 जून 2021 को पड़ने वाले अमावस्या के अवसर पर जनपद चित्रकूट उत्तर प्रदेश स्थित सीतापुर, रामघाट, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग, भरतकूप तथा अन्य स्थलों से भीड़ भाड़ को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस जनपद के संत, महात्माओं, धर्म गुरुओं को अपने स्तर से सूचित कराते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा श्रद्धालु से अपील करें कि वह अपने अपने घर में ही रह कर पूजा अर्चना करे इस महामारी को देखते हुए अमावस्या मेला में आने की आवश्यकता नहीं है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, प्रमेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस के मिश्रा, सहित संबंधित अधिकारी व भरत मंदिर दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, भरत मिलाप परिक्रमा मार्ग के महंत राम मनोहर दास, मत्गयेद्रनाथ मंदिर के पुजारी प्रदीप तिवारी सहित अन्य संत महात्मा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें