कोविड-19 बैक्सीन टीकाकरण में नही दिखा उत्साह मूरतगंज ब्लाक के ग्राम अशरफपुर में लगा टीकाकरण कैम्प
कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग) कोविड-19 से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शुरू कर दिया गया है बुधवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगो को सरकार के शासनादेश के तहत मूरतगंज ब्लाक के अशरफपुर गांव में टीका करण कैम्प लगाया गया सरकार ने अशरफपुर गांव में टीकाकरण के लिए 150 ब्यक्तियो का लक्ष्य रखा था अशरफपुर गांव में कोविड-19 से बचाव वाले टीके में ग्रामीणों में उत्साह देखने को नही मिला। और लक्ष्य से बहुत कम 19 लोगों का टीका करण किया गया उक्त जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने दी टीका करण के मौके पर ओम प्रकाश मौर्या नेखपाल, राम कृत राम सिंगरेट्री,शिव मोहन मौर्या प्रधान,हरी मोहन,सत्येंद्र कुमार,अशोक मौर्य,राजेंद्र मौर्या,कोमल,भारत मौर्या,महफूज़ अहमद,चाँद बाबू,नासिर खान आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें