चौथे दिन 170 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
शंकरगढ़/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)वैक्सीनेशन प्रोग्राम को गति प्रदान करने के लिहाज से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौथे दिन भी दो गांवों में विशेष कैंप लगाया गया। जहां पर खराब मौसम के बावजूद लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह देखने को मिला। शंकरगढ़ क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के चौथे दिन विभिन्न स्थानों पर कुल 170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से लगाए जा रहे विशेष कैंप के अलावा सीएचसी व अन्य वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार को शंकरगढ़ सीएचसी में 100 और लालापुर क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में 10 और पडुआ में 60 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
सीएचसी के कोविड नोडल अधिकरी डा. अनूप सिंह ने बताया कि यमुनापार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ से दो टीम ने लालापुर क्षेत्र के भटपुरा और पड़ुआ के प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाया, जहां पर 70 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी शंकरगढ़ के अधीक्षक डा. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विकास खंड में इस तरह का अभियान दो जून तक चलेगा, इसके लिए दो टीम बनाई गई है। मौके पर नोडल प्रभारी डा. अनूप सिंह, सुधा सिंह, अभिषेक मिश्र, किरन के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें