जीआरपी मानिकपुर को लावारिस बैग से 140 जीवित कछुए मिले

  

चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग)ट्रेन की तलाशी के दौरान जीआरपी मानिकपुर को लावारिश बैग से 140 कछुआ मले। बैग किसका है और रखने वाले कहां गये, इसकी छानबीन की जा रही है। फिलहाल कछुए मानिकपुर वाइल्ड लाइफ को सुपुर्द कर दिए गए हैं।

               जीआरपी थाना प्रभारी मानिकपुर अरविंद सरोज के अनुसार रविवार की देर शाम कंट्रोल रूम झांसी से साकेत एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-2 की बर्थ नंबर 51 के नीचे लावारिश बैग में कछुए होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर त्रिभुवन प्रसाद सिंह, वाइल्ड लाइफ व आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार की टीम के साथ मानिकपुर जंक्शन पहुंचे और ट्रेन की तलाशी ली। बर्थ के नीचे काला बैग पड़ा मिला। जिसमें 140 कछुए जिंदा मिले । यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई यह नहीं बता पाया कि बैग कब कहां से और किसने रखा। फिलहाल बैग को ट्रेन से उतारकर कछुओं को वन विभाग के रेंजर को सुपुर्द कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा