थाना पहाड़ी पुलिस ने टॉप-10 अपराधी को 01 किलो 100 ग्राम सूखा गांजा के साथ किया गिरफ्तार
चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग)पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अवेधश कुमार मिश्रा थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 तपेश कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा नांदी चौराहा से टॉप-10 अभियुक्त राममिलन पुत्र प्यारेलाल निवासी धोबिन का पुरवा कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 01 किलो 100 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पहाड़ी में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राममिलन का आपराधिक इतिहास, मु0अ0सं0 92/18 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट, मु0अ0सं0 44/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं045/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 274/16 धारा 60 आबकारी एक्ट, मु0अ0सं0 228/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रैपुरा, मु0अ0सं0 417/17 धारा 8/20 एऩडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 1123/17 धारा 393/411 भादवि0 थाना कर्वी, मु0अ0सं0 1141/17 धारा एनडी पीएस एक्ट थाना कर्वी, मु0अ0सं0 171/18 धारा 147/323/504/506/342 भादवि0, मु0अ0सं0 184/18 धारा 376/506 भादवि0 व 3(2)5 एससी एस़टी एक्ट, मु0अ0सं0 74/21 धारा 8/20 NDPS Act थाना पहाड़ी चित्रकूट
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम मे वरि0उ0नि0 तपेश कुमार मिश्रा थाना पहाड़ी, आरक्षी प्रमोद यादव, आरक्षी प्रवीण पाण्डेय, आरक्षी वेदांत पाण्डेय शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें