दुकान में आग लगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त के पास से पुलिस ने 04 देसी बम किया बरामद

 

यमुनापार अपराध 

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) शंकरगढ़ क्षेत्र के नगर पंचायत की एक दुकान में कुछ दिन पूर्व आग लगाने का मामला पंजीकृत किया गया था। आरोपी के विरुद्ध शंकरगढ़ पुलिस ने कई जगह छापेमारी की थी परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था पर आज स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त की है। वह उसके पास से चार देसी जिंदा बम भी बरामद किया।गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व राजिव कमल केशरवानी पुत्र श्याम बाबू निवासी धर्मनगर शंकरगढ़ पटहट रोड ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि हमारी एक दुकान है। जिसमें मेरा किराये दार सब्जी बेचता है। जिसमे जुगनू गिहार पुत्र लालजी निवासी कुचबंधियान टोला वा दो अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान में लगे लकड़ी के दरवाजे में आग लगा दी थी । 


जिस पर शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा के तहत मामला पंजीकृत कर वांछित की तलाश कर रही थी ।जिस पर बीती रात मुखबिर द्वारा थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी को सूचना मिली की पटहट तिराहे पर एक अभियुक्त संदिग्ध अवस्था में कुछ लिए हुए खड़ा है। जिस पर थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक अवनेद्र सिंह यादव, कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल जयकरण, कांस्टेबल अभय कुमार द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई तलाशी लेने पर उसके पास से चार देसी जिंदा बम भी बरामद किया गया। पूछे जाने पर अभियुक्त ने अपना नाम जुगनू गिहार पुत्र लालजी गिहार बताया है। जिस पर पुलिस को पता चला कि अभियुक्त शंकरगढ़ थाने का वांछित है फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा