शंकरगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी चोरी करने बाले गैंग का किया पर्दाफाश
शंकरगढ़:प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़):SSP सर्वश्रेष्ठ_त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शंकरगढ़ थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय को मिली बड़ी सफलता थाना क्षेत्र में गिरोह बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर मोटू करन, पंचू, राजुकुमार, राजेश को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से शंकरगढ़ पुलिस ने कब्जे से चोरी का माल, नगदी, व 10 देशी बम नाजायज बरामद किये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र ग्राम कपारी आम गोदर में बने सरकारी स्कूलों मैं योजना के तहत संचालित रसोई में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिस के संबंध में स्कूलों के प्रधानाचार्य की तहरीर पर थाने में मुकदमा संख्या 405. 2020 धारा 457. 380. आईपीसी टू मुकदमा संख्या 406. 2020. धारा 380. आईपीसी 379. संख्या .408 2020 .धारा 380. आईपीसी में पंजीकृत किया गया था मामले को संज्ञान में लेते हुए शंकर थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने सामान की बरामदगी के लिए वा चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कई टीम बनाकर दबिश डालना चालू कर दिए।
इसी क्रम में आज मुखबिर के द्वारा सूचना मिली शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अल्ट्राट्रेक यार्ड के पास गिरोह बना कर चोरी करने वाले चार शातिर अपराधी खड़े हैं सूचना पर विश्वास करते हुए थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह उपनिरीक्षक जयचंद गिरी के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके शातिर चोर गिरोह के सरगना सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि जिले के कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।
वहीं वांछित अपराधी की लिस्ट तैयार की जा रही है तथा संगठित होकर अपराध करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे थाना क्षेत्र में किसी तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा माफियाओं को भेजा जाएगा सलाखों के पीछे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें