सार्वजनिक शौचालय और पंचायत भवन की बाउंड्री के निर्माण में हो रही धांधली, प्रशासन मौन

 


लालापुर/प्रयागराज;(स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर क्षेत्र के ओठगी तरहार में इन दिनों बन रहे सार्वजनिक शौचालय एवं पंचायत भवन की बाउंड्री बाल में घोर अनियमितता ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है ग्रामसभा ओठगी तरहार के प्राथमिक विद्यालय के दो कमरे बने थे।


 जो जीर्ण सीण हो गए हैं उसी इमारत को गिरा कर ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक द्वारा ईट और सरिया की बोली लगाकर ₹14700 में खरीद लिया गया उसी पुरानी ईंट और पुरानी सरिया से शौचालय टैंक का निर्माण हो रहा है।


और उसी पुरानी सरिया से टैंक का लिंटर भी डाला गया है पंचायत भवन में जो पत्थर की बाउंड्री पहले बनी थी उसको गिरा कर जो पत्थर निकला उसी पत्थर से बाउंड्री की नींव डाली गई और जो पुरानी ईट हैं उसी से बाउंड्री की दीवार बनाई जा रही है।


जिसमें अत्यंत घटिया किस्म की बालू पहाड़ की जो मजदूर हाथ से तोड़कर बालू बनाते हैं उसी को चालकर सीमेंट में प्रयोग किया जा रहा है एन केन प्रकारेण यह कार्य हो रहा है इस बात की सूचना जब ग्रामीणों को हुई।


तो गांव के सदस्य मंगला प्रसाद तिवारी ने ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश पांडे से पूछा तो उन्होंने बताने में हिला हवाली की शंकरगढ़ ब्लाक के पंचायत विभाग के अधिकारियों का हाल भगवान भरोसे है इस शासनकाल में उन्हें किसी भी प्रकार का भय नहीं है ।


जो भी मनमानी कार्य हो रहा है सब मिलीभगत से हो रहा है ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि इस तरह के जो कार्य हो रहे हैं उसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए और जो कार्य किया गया है उसकी जांच कराई जाए।


 


 


   सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को स्वतंत्र प्रयाग मीडिया परिवार की तरफ से रक्षा बंधन की ढेर सारी सुभकामनाये


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न