वांछित चल रहे दो आरोपी अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

 


मेजा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), मेजा थाना की पुलिस ने आज लूट की वारदात में वांछित चल रहे दो आरोपियो को अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।


एसएसपी प्रयागराज अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर जनपद प्रयागराज में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी जमुनापार चक्रेश मिश्रा के निर्देशन में सीओ मेजा सचिदानंद व मेजा कोतवाल राकेश चौरसिया के पर्वेक्षद में उप निरीक्षक रवि शर्मा चौकी प्रभारी जेवनिया सुशील कुमार दुबे व दरोगा विनीत कुमार के साथ मिलकर थाना मेजा पर लूट की घटना के संबंध में पंजीकृत मुकदमा में वांछित चल रहे अभिषेक उर्फ छोटू पुत्र राजू निवासी दलई का पूरा रामनगर मेजा दूसरा अभिमन्यु पुत्र विश्वजीत ग्राम मवइया थाना मेजा प्रयागराज को मुखबिर की सटीक सूचना पर पनासा पुल ग्राम सिरसा से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के मुताबिक जब तलासी ली गयी तो आरोपी के पास से एक 315 बोर की अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।जिसके बाद थाने पर लाया गया जहाँ विधिक कार्यवाई करते हुए दोनों वांछित अपराधियो को जेल भेज दिया गया।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा