शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भाजपा की वर्चुअल रैली, आज कई दिग्गज होंगे शामिल


भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग), मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है वहीं कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद प्रदेश में शिवराज सरकार को बने भी 100 दिन पूरे हो गए है इस उपलक्ष्य में भाजपा आज शुक्रवार को वर्चुअल रैली करने वाली है।


  रैली में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे रैली के जरिए शिवराज सरकार अपनी उपलब्धियां और अहम निर्णयों के बारे में जनता को बताएगी।


भाजपा कार्यालय में दोपहर 12 बजे वर्चुअल रैली का आयोजन होगा गौरतलब है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जाने के बाद शिवराज सिंह ने 23 मार्च 2020 को शिवराज मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।


वहीं सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय मंत्रियों पंचायत एवं ग्रामीण विकास नरेंद्र सिंह तोमर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता थावर चंद गहलोत, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य सांसदों, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायक गणों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में