शंकरगढ़ पुलिस तथा एसटीएफ की टीम ने असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार


शंकरगढ़/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), शंकरगढ़ पुलिस तथा एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन असलहा तस्कर को 10 अदद नाजायज पिस्टल तथा 20 मैगजीन के साथ घटना में प्रयोग की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम को पूर्व में सूचना मिली मध्यप्रदेश से अवैध असलहों की तस्करी कर भारी मात्रा में खेप लाया जा रहा है।


शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय एवम चौकी प्रभारी जगनरायन के साथ नारीबारी चौकी के सामने वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया जहाँ शाम 4 बजे मध्यप्रदेश के बॉर्डर की तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखाई पड़ी चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया किंतु डिजायर सवार असलहा तस्कर भागने का प्रयास करने लगे 


किसी तरह घेराबंदी कर रोकने पर तत्काल चेकिंग में 10 अवैध असलहे 20 मैगजीन 4 मोबाईल तथा 3 हजार 8 सौ 70 रुपये नगद बरामद किया गया।


गैंग के सरगना भीम शंकर पाठक पुत्र द्वारका पाठक निवासी कोनी भटौति थाना मेजा ने बताया कि सहयोगी शिवम पांडेय पुत्र कृपा शंकर पांडेय निवासी कठौली थाना मेजा के साथ आधा आधा पैसा मिलाकर 99 हजार में खंडवा बड़वानी मध्यप्रदेश के कैलाश सरदार से असलहा खरीदा गया जो तीसरे सहयोगी अभिमन्यु तिवारी पुत्र लल्लू प्रसाद तिवारी निवासी बहरैच थाना खीरी की स्विफ्ट डिजायर कार से उत्तर प्रदेश में बेचने के लिये ले जा रहे थे।


एसटीएफ के निरक्षक केशव चंद्र रॉय एवम निरक्षक कुमार सिंह के नेतृत्व में शंकरगढ़ पुलिस ने इस अभियान को चलाया। उलेखनीय भीम शंकर पहले भी शंकरगढ़ कर्नलगंज तथा झूंसी में अवैध असलहा के तस्करी तथा अन्य मामलों में वंचित है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा