सरकारी एयरलाइन ने 180 ट्रेनिओ से वापस लिया नौकरी का ऑफर

 


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोविड-19 महामारी की वजह से देश के विमानन क्षेत्र में छाई सुस्ती के बीच राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडियाने 180 ट्रेनी केबिन क्रू सदस्यों से नौकरी की पेशकश वापस ले ली है।


  एयरलाइन के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी अधिकारी ने कहा, एअर इंडिया ने 180 प्रशिक्षुओं से नौकरी की पेशकश वापस ले ली है ट्रेनिंग पूरा होने के बाद इन्हें में नौकरी पर रखा जाना था 


ऐसे ही एक ट्रेनी को छह जुलाई को भेजे पत्र में एयरलाइन ने कहा, विमानन क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एअर इंडिया द्वारा आपकी सेवाएं लेने के लिए आगे और प्रशिक्षण देना संभव नहीं है पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त कारण, जो कंपनी के नियंत्रण से बाहर हैं, के मद्देनजर हमने आपका प्रशिक्षण बंद करने और आगे सेवाओं की पेशकश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया है।


 


 


पत्र में कहा गया है कि ट्रेनी ने ट्रेनिंग शुरू होते समय जो बैंक गारंटी जमा कराई थी, उसे वापस किया जा रहा है इस बारे में पूछे जाने पर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि यह आंतरिक मामला है, जिसपर एयरलाइन टिप्पणी नहीं करेगी।


 


कोरोना वायरस की वजह से देश और विदेश में यात्रा अंकुशों की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है देश में सभी एयरलाइन कंपनियों ने लागत कटौती के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती और छंटनी जैसे कदम उठाए हैं देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा था।


  घरेलू उड़ान सेवाएं दो माह बाद 25 मई से फिर शुरू हुईं हालांकि, एयरलाइंस को अपनी कोविड पूर्व की क्षमता के 45 प्रतिशत पर परिचालन की अनुमति है कुल सीटों की बुकिंग करीब 50-60 प्रतिशत है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में