राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 79 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 59 करोड़ 85 लाख 18 हजार की धनराशि की गयी आवंटित


 लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश शासन द्वारा से विभिन्न पदों के 79 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 59 करोड़ 85 लाख 18हजार की धनराशि आवंटित की गई है । 


इन 79 मार्गो में मथुरा में 3, अलीगढ़ में 10, हमीरपुर में 5, बहराइच में 16, हरदोई में 4, लखीमपुर खीरी में 8, सीतापुर में 3, संभल में 11, प्रयागराज में 14 ,गाजीपुर में 2,तथा रायबरेली, चित्रकूट व लखनऊ में 1-1मार्ग हैं।


 


नाबार्ड वित्त पोषित आर ०आई० डी० एफ० योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख /अन्य जिला मार्गो के चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण के 16 चालू कार्यों हेतु 62 करोड़ 48 लाख 26 हजार की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है।


यह कार्य जनपद अयोध्या, गोंडा ,बहराइच, बरेली, देवरिया, महाराजगंज ,बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट ,हमीरपुर, रायबरेली ,सीतापुर, वाराणसी, हमीरपुर, बलरामपुर व बिजनौर में कराए जा रहे हैं। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।


 


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे कर लिए जाएं तथा समस्त कार्य निर्धारित व अनुमोदित मानकों एवं विशिष्टियो के अनुरूप संपादित कराए जाएं ताकि उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में