नर्वदा योग प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर संस्थान के सचिव नितेश कुमार मिश्र ने एक श्लोक पढ़कर गुरु पूर्णिमा शुरुआत किया

          


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), नर्वदा योग प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में नैनी में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस मौके पर संस्थान के सचिव नितेश कुमार मिश्र ने शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए से संस्थान के संस्थापक पंडित नर्वदा प्रसाद मिश्र को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।


  इस मौके पर काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे, सचिव नितेश कुमार ने एक श्लोक पढ़ जो लोगो के दिलो को छू गया नियमे कादिनी कर्माणि या करोति यथाविधि समभाव यति चंएँ स विप्रो गुरु रुच्यते जो हृदय की अज्ञान ग्रंथि को खोले उन्हें गुरु कहते है ।


जो स्वयं कर्तब्य कर्मो में संलग्न हो दूसरो को भी ऐसी प्रेरणा दे ऐसे ब्राह्मण को गुरु कहते है।। संस्थान के सभी लोग तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने इस श्लोक की भूरी भूरी प्रशंसा किया ।


इस मौके पर राधेश्याम तिवारी जितेंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल योगेश यादव अभिषेक कुशवाहा सोनू सिंह योग गुरु अम्बुज मिश्रा बाबूराम पाल आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में