मीटर रिडिंग में आ रहे दुगुने बिल से उपभोक्ता परेशान

 


लालापुर/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर क्षेत्र के कुछ गांव ऐसे हैं जहां बिना मीटर रीडिंग के ही बिजली का बिल भेज दिया जाता है।


लालापुर के ग्रामसभा ओढगी तरहार के हरिजन बस्ती में रति गांव की उपभोक्ता सन्नो देवी,अनारकली, अरुणा देवी व रमेश कुमार ने आरोप लगाया है कि मीटर रीडर दोगुना बिल बना के दे रहा है,साथ ही उपभोक्ताओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है।


वहीं अरुणा देवी का आरोप है कि मेरे घर मे बिजली सप्लाई से तार नहीं जुड़ा और बिल बराबर आ रहा है, मीटर रीडिंग और बिल में दोगुने का अंतर है,पर्ची में दर्शाया बिल पूरी तरह से गलत है।


 


जब इस सिलसिले में जे ई साहब से स्वतंत्र प्रयाग के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहाँ मीटर रीडर का काम है कि घर घर जा कर मीटर की रीडिंग निकाले और किसी भी उपभोक्ता से अभद्रता का प्रयोग न करे,और अगर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा