कोरोना की चपेट में आये डॉक्टर, पीजीआई में ली अंतिम सांसे


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), सोरांव थाना क्षेत्र के इलाहाबाद फैजाबाद मार्ग पर स्थित द्विवेदी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर शिव प्रसाद द्विवेदी की आज पीजीआई में मृत्यु हो गई।


बता दें कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिव प्रसाद द्विवेदी की 20 जून 2020 को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


हालत सीरियस होने की वजह से उनको कोटवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पीoजीoआईo लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था, हालत में सुधार भी हो गया था।


आज (शनिवार) दोपहर लगभग 2:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। डॉ एसoपीo द्विवेदी को तीन पुत्री और एक पुत्र है। सभी शादीशुदा है।


उनका पुत्र और बहू भी डॉक्टर हैं। डॉ एसo पीo द्विवेदी का पुत्र डॉ पंकज द्विवेदी एसआरएन हॉस्पिटल में डॉक्टर के पोस्ट पर तैनात है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा